बॉलीवुड का रोमांटिक मूवी का रिश्ता सालों से चला आ रहा है हर नई मूवी के साथ हमने प्यार की अलग परिभाषा dekhi है और हर फिल्म में करके मूवी ऑडियंस को अलग ही रिलेट कर गई है बॉलीवुड की टॉप 10 लव स्टोरी जो आपको देखनी चाहिए जो आपको देखने के बाद लव सिख बना देगी बॉलीवूड की सबसे romantic movies की लिस्ट हम आपको देना चाहते है ,वैसे romantic movies हम सब को पसंद है .तो देखते है लिस्ट मै number wise movies .
10.Manmarziyaan (2018)
नए जमाने की love story anurag kashyap ke direction में बनी इस फिल्म में tapsee panu, Abhishek bacchan,vickkey kaushal के बीच love triangle दिखाया गया है। Rumi (tapsee Pannu) और vickey (vicckey kaushal) एक दूसरे से प्यार करते है बार। जब शादी की बात आती है तब विकी के पैर ठंडे पड़ने लगते है इसलिए वो इस बारे मे बात करना भी avoid करता है। Robbie (Abhishek bacchan) vickey के बारे मे जानते हुए भी Rumi (tapsee Pannu) se शादी करता है। वो तीनों कैसे अपने प्यार का सामना करते है इस फिल्म में बहुत ही सरल तरीकेसे दिखाया गया है।
9.Devdaas( 2002)
Sarat Chandra chattopadhyay के novel पे आधारित यह फिल्म अपने बेस्ट lead acting roles के लिए जानी जाती है। फिल्म में devdaas (shahrukh khan) ,paroo(Aishwarya roy bacchan),chandramukhi (madhuri dixit) को starred किया गया। फिल्म का एक एक डायलॉग बारीकी की से लिखा गया है।
Indias all time best film में शामिल इस movie एक बार देखना ही चाहिए|
Also read Singham returns VS Bhool bhulaiya 3 ; Diwali पे धूम मचाने आ रही दो बडी फिल्मे
7.Veer Zara
Yash Chopra की फिल्म जिसमे shahrukh khan जिन्होंने एक pilot ka role किया है जिन्हे pakistan की एक लड़की से प्यार होता है।
कठिन परिस्थिति में भी वो दोनो अपने प्यार को नहीं त्यागा। समय दूरी के बीच चट्टान की तरह खड़े एक प्यार की दास्तान है।फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक lawyer ka role किया है।जो इन दोनों को मिलाने का काम करती है।
7.Jab we met
Train में शुरू एक लव स्टोरी । Shahid Kapoor (Aditya) अपनी जिंदगी से परेशान लड़क kareena kapoor (geet) जो की एक बिंदास, हमेशा बकबक करने वाली लड़की से मिलता है। उनका सफर अलग अलग मोड़ लेता है। आदित्य कश्यप के यह फिल्म फुल entertainment hai।
जिस तरह इस फिल्म ने” trust yourself,love yourself and take chance” का एक philosophical message दिया है, इस फिल्म को सालो तक याद रखा जायेगा।
6.Raanjhanaa
Anand Rai की छोटे शहर की सबसे बेहतरीन romance love story हैं।
बनारस का एक पंडित का लड़का कुंदन (dhanush) कैसे zoya (Sonam Kapoor) के प्यार में पड़ता है। Simple बेहतरीन storyline। बेहतरीन डायलॉग । End में का dhanush का monologue सालों तक याद रखा जायेगा।
5.. Rockstar( 2011)
जब एक romantic love story की बात आती है तो तुम imtiyaz Ali पे पूरा भरोसा कर सकते हो। वो आपका समय और पैसा बर्बाद होने नही देंगे।
अब तक के बॉलीवुड के इतिहास में सबसे अच्छी song album इस film की है।
इस फिल्म के star ranvir kapoor ( jj) जिसको सिंगर बनना है। वो अपने canteen manager ki बात मानता है की “संगीत टूटे दिल से निकला है, त्याग से निकलता है। अगर आप अच्छी फिल्मों को apriceate करने वालो में से हो तो ये फिल्म आपके लिए है।
4.Aashiqui 2
फिल्म के songs film की जान है।मोहित सूरीके direction में फिल्म जिसमे आदित्य रॉय कपूर (राहुल जयकार) और श्रद्धा कपूर(आरोही)को stared किया गया। आदित्य रॉय कपूर (राहुल जयकार) को एक Baar singer श्रद्धा कपूर(आरोही) से प्यार
होता है।वो श्रद्धा कपूर(आरोही) को famous singer बनने मैं मदत करता है। आदित्य रॉय कपूर (राहुल जयकार)की drinking problem की वजह से उनके relationship में problems आती है। अगर आपको intence love story पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है।Also readDevara Movie Box Office collection: Junior NTR की देवरा मूवी ने की है इतनी कमाई?
3..Ramleela
दिल्लो की रासलीला,ramleela । Deepika और रणवीर सिंह को साथ लाने वाली पहली फिल्म । संजय लीला बंसाली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म में दो अलग समाज के लड़का लड़की के बीच प्यार हो जाता है।
प्यार के लिए कैसे उन्हे sacrifice करना पड़ता है। फिल्म ने storytelling की हर हदों को पार किया है।
2. ye jawani hai deewani
Aryan Mukherjee की इस film को ऑडियंस ने बहोत प्यार दिया है।
फिल्म में रणवीर kapoor,Deepika Padukone, आदित्य roy,Kalki ko starred किया है। ये फिल्म फुल entertainment है हर तरह से अगर आप storyline की बात करते है,songs की ,casting की,या फिर ranvir aur Deepika ki chemistry की। Bollywood की वन ऑफ मस्ट वॉच movie है।
1.Barfi 2012
अनुराग बासू की ये film कीतनी बार भी देखे तो भी दिल छू जाती हैं. बेहतरीन direction music casting acting . इस फिल्म में ranvir Kapoor( barfi) की कहानी बताई है जो की iliana D’Cruz (shruti) के प्यार में पड़ता है।लेकिन फैमिली स्टेटस की वजह से D’Cruz (shruti) की शादी किसी और से होती है। बादमे D’Cruz (shruti) को पता लगता है की ranvir Kapoor( barfi) किसी और के यानी zilmil ( priyanka chopra) जिसको autism hai उससे प्यार करता है। Movie love joy और heartbreak se भरी है।हर किरदार ने बहुत जबरदस्त acting की है.