Devara box office collection: Junior NTR के देवरा मूवी ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड दिये है.जानीये कितनी कुल कमाई.
Devara box office collection: Junior NTR के देवरा मूवी ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड दिये है.
जानीये कितनी कुल कमाई. देवरा मूवी इंट्रोडक्शन साउथ इंडियन की फिल्म देवरा आते ही सिनेमा घर मे छा गई है. दर्श को द्वारा इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को 1000 सिनेमा घरो मे रिलीस किया है . रिलीज हुए चार सप्ताह हो चुकी है .और अभी तक इस फिल्म ने सारे रेकॉर्ड तोड दिये है. इस फिल्म के लीड रोल मे हम Juniar NTR (ज्युनिअर एनटीआर) और Janvi kapur (जानवी कपूर) और इसी के साथ Saif Ali Khan (सैफ अली खान )और Prakash Raj(प्रकाश राज) इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है, Koratala Shiva (कोरातला शिवा) डायरेक्शन की सोच और एक्टर की मेहनत फिल्म की कहानी दर्शक को पकडकर रखती है.
Devara Movie collection:देवरा मूवी कलेक्शन देवरा मूवी ने आते ही सिनेमागृह मे धूम मचाये है.
अपने जबरदस्त कलेक्शन के साथ पहिले ही दिन इस मूवी ने हिंदी वर्जन मे 7cr की कमाई की है. और इसी के साथ इस मूवी ने पहिले weekend 1 मे 29.30cr का ग्रास कलेक्शन किया है. फर्स्ट वीक टोटल कलेक्शन 40cr का किया है. Week 2 मे 14cr week 3 me 2.50cr . Week 4 मे 0.65cr की कमाई की हैं. 25 वे दिन मे 0.08cr 26 वे दिन मे 0.06cr 27 वे दिन मे 0.08cr 28 ये दिन मे 0.07cr 28 दिन की कुल कमाई 65cr हुई हैं.
Devara Movie All India Collection:देवरा मूवी ऑल इंडिया कलेक्शन.
देवरा मूवी को तेलगू ,हिंदी ,मल्याळम और कोई भाषा मे सिनेमा घरो मे प्रदर्शित किया है. इस फिल्म का ऑल इंडिया कलेक्शन देखा जाये तो बहुत शानदार तरीके से इस मूवी ने अपने पहिली दिन 86cr का कलेक्शन किया है. और इस मूवी ने अपने पहिले विकेंड(Weekend) मे 171 करोड की कमाई की है. अपने पहिले हप्ते मे इस मूवी ने 229cr करोड का नेट कलेक्शन किया है. दुसऱ्या हातो मे 47cr करोड रुपये की कमाई की हैं. Week 3 मे 20cr का और week 4 मे 4.5cr का collection किया हैं. 25 वे दिन मे 0.78cr 26 वें दिन मे 0.73cr 27 वे दिन मे 0.65cr 28 वे दिन मे 0.70cr का कलेक्शन किया है. कुल मिलाके 28 दिन का टोटल कनेक्शन 305 cr किया हैं. और टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 365 करोड हुआ हैं.
Devara movie:टोटल वर्ल्ड कनेक्शन
Devara movie:टोटल वर्ल्ड कनेक्शन इस फिल्म की टोटल वर्ल्ड कलेक्शन लेके जाये तो इस फिल्म ने आब तक टोटल वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन मे 445cr करोड बनाये है. अपने शानदार परफॉर्मन्स चलते इस मूवी ने अच्छी कमाई. Also read Lawrence Bishnoi ka Agala target Salman khan- सलमान के सर पार मौत का साया