bollywood के मशूर actor सलमान खान को मिली है धमकी . जी हा सलमान के जन को lawarence Bishnoi से खतरा
Salman khan को नहीं मिलेगी माफी
Bollywood के dabang कहे जाने वाले Salman Khan. जिनसे पुरा bollywood के Big Boss नाम से भी जाणता है | फिर्से से चर्चा का विषय बने है | lawrence bishnoi ने सलमान खान को मारणे की धमकी दी है, सिदू मुसेवाला murder case का मास्टर्स mind lawarence bishnoi ने अपने बयान मे कहा है की उसका अगला targetसलमान खान होगा . तब से सलमान की security भी tight की है . उन्होने हाल हि मी एक बुलेट प्रूफ car भी ली है ,
जाणिये इस बात का असली कारण
1998में जब सलमान ” हम साथ साथ है “के शूटिंग पर थें. तब उनपर इलजाम लगा था की उन्होंने काले हिरण कि शिकार की है ,जो की बिष्णोई समाज के लिये बहुत पवित्र होता है. इससे समाज की आस्था पर ठेस पहुची . इस्लिये laurence bishnoi से उनकी दुष्मनी हुई. ऊन दोनो मे नफरत इतनी की इस घटना को चब्बिस (26)साल हुये, अभी भी यह trending में है. Lawrence bishnoi ने बार बार सलमान को माफि मांगणे को कहा था. सलमान खान के माफी पर उन्हे जान से मारणे की धमकिया भी मिली.Laurence bishnoi 31 साल का है जो अभी साबरमती, गुजरात के जैल में है . फिर भी जेल से उनके व्हिडिओ आते है. सजा काटते समय जैलं से उनका interview भी आया था .वो एक बहोत बडा gangster है. Social media पर उनके बहोत सारे fan page भी देखणे को मिल रहे है.. YouTube पर pakinstan के लोगो का भी इस पर reaction aur बातचीत के व्हिडिओ देखणे को मिल रहे हैं..Bishnoi ने ये भीं कहा की “जब होगा तब सब को पता होही जायेगा”.
कहा जाता है की sidhu mossewala aur baba siddique के मौत में भी laurence बिष्णोई का ही हात था.
सलमान खान को लेके bishnoi समाज का बायां आया है.
इस बात पार बिशोई समाज के अद्येक्ष देवेंद्र बिष्णोई का बयान
Bishnoi समाज के अध्यक्ष “देवेंद्र बिष्णोई”ने बायान सामने आया तो उन्होंने बायन में काहा की सलमान तो दोषी था ही अब उनके पिता भी समजरके दोषी है.
हादसे के लिये बिष्णोई समाज सलमान खान से माफी चाहता था वो भी बिष्णोई समाज के मंदिर में.पर सलमान खान के पिताजिने कहा की सलमान ने कालें हीरण को मारा ही नाही सलमान ने किसी का भी शिकार नाही किया. और उन्होंने माफी के लिये तो इंकार किया ही और सलमान खानके ऊपर जो आरोप है उन्हे भी इन्कआर किया “.
Bishnoi समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्णोई ने सलमान खान के परिवार को ही घमंडी काहा उन्होंने कहा सलमान खान और सलमान खान के पिता सलीम खान दोनो को माफी मागणी चाहिए थी.
अपनी बात को आगे बाढाते हुए उन्होंने ये भी कहा की अब सलमान खान के लिये माफी बहोत मुश्किल है..
सलमान खान ने बिना security के घुमना बंद किया हैं.अपने बचाव के लिये security बढाई है. और एक bullet proof car bhi ली है.